Bihar hospitals run out of space as Coronavirus strains Health Services

कैसे है दोस्तों, क्या सिर्फ ब्लॉग ही पढियेगा या कभी मिलने भी आइएगा आपलोग इस अव्यवसायिक(unprofessional) लेखक से |

कहां ??? क्या बात पूछ लिए | अरे सरकार हम बिहार से है न|

बहुत तरक्की किया है हमारा बिहार इन 15 सालो में ,सबकुछ आ गया है | पर जो  यहां से चला जाना चाहिए था अब तक वो नहीं गया है |    

सदियों से घर कर बैठे है यहां , बेरोज़गारी और लाचारी , और ऐसे में एक और मेहमान आ गए है CORONA VIRUS |

पर चलिए कोई बात नहीं, इसने आकर कम से कम ये तो दिखा दिया की बिहार में अस्पातल जो है सिर्फ नाम के है या बहुत बड़े  नाम वालो के |

तो इस बात से आप इतना तो समझ गए ही होंगे की बिहार में स्वास्थ सेवा की भारी कमी है |

कहने को तो यहां काफी बड़े बड़े सरकारी अस्पताल है PMCH, NMCH, DMCH, Muzaffarpur and AIIMS परन्तु यह स्वास्थ  सेवाओं का आभाव है | जिसकी मार झेलना परता है यहां  की गरीब जनता को | ऐसे में  अगर कोई व्यक्ति बाहर जाकर इलाज़ कराता है तो उन्हें बाहरी का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है |


500 रुपए का टिकट कटवाकर 5 लाख का इलाज करवाने इसलिए दिल्ली आते हैं बिहारी- Arvind Kejriwaal 
(Delhi CM) - 30 sep 2019

दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान के बाद बवाल जरूर मचा है. लेकिन ये हकीकत है कि बिहार (Bihar) में स्वास्थ्य सुविधाओं (medical facility) का बुरा हाल है..

उनके ऐसा कहने से हमें कोई आपत्ति नहीं है अगर एक राज्य के मुख्यमत्री के नज़रिये से देखे तो उनके लिए सबसे पहले उनका अपने राज्य के लिए सोचना अनिवार्य है परन्तु दुःख इस बात का है की दिल्ली के CM की बातो  आलोचना न करते हुए हमें अपने बिहार सरकार से सवाल नहीं किया 

  • क्यों हम स्वास्थ सेवा में इतने  पीछे रह गए?
  • क्यों अस्पताल होते हुए भी हमलोग इलाज़ में सक्षम नहीं है?
  • क्यों सिर्फ चुनावी वादों तक ही सीमित रह गया है बिहार का स्वास्थ विभाग?
  • आखिर कब तक लोग अस्पताओं की चौखट पे अपना  दम  तोड़ते रहेंगे?

और ऐसे बहुत सारे क्यों है जो मैं आपसे पूछना चाहता हु की क्यों आपने सरकार से इसका हिसाब नहीं माँगा ?

क्यों ?


जब से बिहार में कोरोना ने पैर पसारे है , तब से कई जगह से ऐसी तस्वीरें और खबरे आ रही है जो बेहद डरा देने वाली है |
                            
Source : Youtube/Lallantop

आइए उनमे से कुछ खबरों पर नज़र डालते है

  • फर्श पर मरीज-कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर

राजधानी पटना से महज 135 किलोमीटर दूर बक्सर का सदर अस्पताल की स्थिति बेहद नाजुक है. बक्सर कोई मामूली इलाका नहीं है. महिला अपने नजवात को ट्रे में रखे हुए है. जबकि उसका पति कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए हुए है. मां-बाप नवजात को लिए चक्कर लगाते रहे लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल सका और नवजात की मौत हो गई.

  • मरीजों को नहीं मिल रहे बेड
Needy people not getting bed , Most beds are already reserved for VVIP's

  • सबसे कम टेस्टिंग के बावजूद राज्य में  रोज़ 2000+ कोरोना मरीज़ मिल रहे है
  • ICU और वेन्टिलेटर्स की कमी
  • तुरंत इलाज़ न मिलने से मौते हो रही है ( बदहाल सिस्टम ) 
बिहार 12.85 करोड़ की आबादी वाला राज्य है। कोरोनावायरस से बिहार में अबतक करीब 40,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से लगभग 26,000 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और 250 के करीब मौतें हो चुकी हैं। 

जनता त्रस्त और प्रशासन चुनाव पर अटल

चुनाव करवाने के लिए हर संभव तरीके को तलाशा जा रहा है|

पर इसी बिच एक बार फिर देश सेवा के प्रति समर्पित हमारी सेना ने बिहार में भी कमान संभाली है |


बिहार में बेकाबू होते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच भारतीय सेना मदद के लिए आगे आयी है। रक्षा मंत्रालय के डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑरगेनाइजेशन DRDO ने बिहार के मुजफ्फरपुर में 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला लिया है। ये अस्थायी होगा लेकिन इसमें कोरोना से पीडित मरीजों की इलाज के लिए तमाम आधुनिक सुविधायें होंगी। इस अस्पताल में मुजफ्फरपुर के साथ साथ आस-पास के जिलों के मरीजों को चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि मात्र एक पखवारे के अंदर ही सेना अस्पताल बना के तैयार कर देगी|

हमें पूरा यकीन है की आने वाला समय पुरे देश के हित में होगा और हम लोगो से अपील करते है की अपना जन प्रतिनिधि जात और धरम से ऊपर उठकर अपने हित में अपने परिवार के हित में और इस समाज के हित इन सारी बातो को ध्यान में मद्देनज़र रखते हुए चुने|

आपलोग मेरी इस ब्लॉग को आगे भी शेयर करे ताकि मैं अपनी बात जहा तक पहुँचाना चाहता हूँ वहाँ तक मेरी बात पहुंच जाये | अपने शब्दों को यही पर विराम देते हुए मैं करण कुमार (संपादक और लेखक @ KG's  Blog ) आपसे विदा लेता हु इस वादे के साथ की अगले ब्लॉग में जल्द ही आपसे मिलूंगा एक नए विषय के साथ | 
Namaskar 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Function in Javascript

What Should You Know In React Js Before Creating A Simple CRUD Operations