SONU SOOD - [THE REAL GENTLEMAN]
दोस्तों, KG's Blog का नमस्कार , आज का यह ब्लॉग में सिर्फ आपको शब्द ही नहीं मिलेंगे बल्कि इसके साथ जुड़े हुए कई भावनाये मिलेंगी जो शायद आपके आँखों में आंसू भी ले आये वही दूसरी तरफ एक जोरदार तमाचा भी लगाने को करेगा की क्या सच में हमने जिनको अपने जनप्रतिनिधि के रूप में चुना क्या उन्होंने अपनी कर्त्तव्य का सही प्रकार से निर्वहन किया | शायद नहीं|
Relevant Images( Source - Web)
वही कुछ ऐसे नायको की भी बात करेंगे जो परदे पे तो खलनायक की भूमिका में आते है पर इस आपदा के स्थिति में इस प्रकार की भूमिका को निभाया जिसे देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा | जी हां , आप सही सोच रहे है हम बात करे रहे है अभिनेता सोनू सूद की, उन्होंने और उनकी टीम ने जिस प्रकार रात दिन अपने देश के लोगो को देश के भिभिन्न भागो में अपने घर तक पंहुचा दिया साथ ही उनके भूख और स्वास्थ के लिए भी जुटे रहे | उन्होंने मानवता की एक नयी मिशाल पेश की जिसके लिए पूरा भारत उनपे नाज़ करता है |
इस काम की शुरुआत वो बहुत पहले कर चुके है पर अब मैंने इस पर बात इसीलिए सुरु की क्योकि अभिनेता सोनू सूद इससे भी आगे आकर एक और शुरुआत करने जा रहे है जो की प्रवासी लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत करने की ओर है | इस आपदा की स्थिति में प्रवासी लोग अपने घर तो पहुंच गए पर उनके पास काम का अभाव है | उनके लिए दैनिक खर्च भी उठाना मुश्किल हो गया हैं | बहुत सारी फैक्ट्री बंद परी हुई है ऐसे मे बहुत लोग बेरोजगार हो गये है |
सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर नौकरियां मुहैया कराने का वादा किया है. सूद ने लिखा है 'अब है रोजगार की बारी'. सोनू सूद सोशल मीडिया और खासकर ट्विटर पर प्रवासी मजदूरों से खास मजाकिया अंदाज में संपर्क कर उन्हें मदद पहुंचाने के लिए खासे लोकप्रिय हुए हैं. फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासी मजदूरों को देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का पता लगाने में मदद करने के लिए 'प्रवासी रोजगार सेवा शुरू किया है.
Video Source - Youtuve/ABP News
इस नये पहल
का नाम है
:- Pravashi Rozgar ( An initiative by Sonu Sood)
बस कॉल करे 1800121664422
पे कॉल करें
और खुद को
रजिस्टर करे | आप तक जल्द
ही सोनू सूद
की टीम संपर्क करेंगी | यह सेवा
बिलकुल मुफ्त है |
इस ब्लॉग के अंत ,में कुछ ऐसे ही tweet आपको देखने को मिलेंगे जो खुद सोनू सूद के ट्विटर हैंडल से लिए है |
A Big Thank You To The Big Hearted Man
Sonu Sood We Love you
Regards
KG'S Blog & Team
इस ब्लॉग के अंत ,में कुछ ऐसे ही tweet आपको देखने को मिलेंगे जो खुद सोनू सूद के ट्विटर हैंडल से लिए है |
A Big Thank You To The Big Hearted Man
Sonu Sood We Love you
Regards
KG'S Blog & Team
Awesome initiative karan sir
ReplyDeleteThank you for appreciation
DeleteSonu sood real heeo
ReplyDelete