Bihar hospitals run out of space as Coronavirus strains Health Services
कैसे है दोस्तों, क्या सिर्फ ब्लॉग ही पढियेगा या कभी मिलने भी आइएगा आपलोग इस अव्यवसायिक(unprofessional) लेखक से | कहां ??? क्या बात पूछ लिए | अरे सरकार हम बिहार से है न| बहुत तरक्की किया है हमारा बिहार इन 15 सालो में ,सबकुछ आ गया है | पर जो यहां से चला जाना चाहिए था अब तक वो नहीं गया है | सदियों से घर कर बैठे है यहां , बेरोज़गारी और लाचारी , और ऐसे में एक और मेहमान आ गए है CORONA VIRUS | पर चलिए कोई बात नहीं, इसने आकर कम से कम ये तो दिखा दिया की बिहार में अस्पातल जो है सिर्फ नाम के है या बहुत बड़े नाम वालो के | तो इस बात से आप इतना तो समझ गए ही होंगे की बिहार में स्वास्थ सेवा की भारी कमी है | कहने को तो यहां काफी बड़े बड़े सरकारी अस्पताल है PMCH, NMCH, DMCH, Muzaffarpur and AIIMS परन्तु यह स्वास्थ सेवाओं का आभाव है | जिसकी मार झेलना परता है यहां की गरीब जनता को | ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बाहर जाकर इलाज़ कराता है तो उन्हें बाहरी का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है | 500 रुपए...